पाकुड़. प्रखंड मुख्यालय के केकेडीएम हाई स्कूल मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा की चुनावी सभा हुई। सभा को झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, राजमहल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा, जिलाध्यक्ष श्याम यादव आदि ने संबोधित किया।
कल्पना सोरेन ने पाकुड़ में की जनसभा
चुनावी सभा में कल्पना मुर्मू सोरेन ने लोगों से आगामी 1 जून को तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर विजय कुमार हांसदा को भारी मतों से जिताने की अपील की। कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार ने जब यहां के लोगों की तकदीर व तस्वीर बदलने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर आदिवासी दलित पिछड़ों के साथ अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम शुरू किया तो ये बात भारतीय जनता पार्टी को हजम नहीं हुई और सरकार व विपक्षियों को दबाने फंसाने की साजिश रचकर हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया।
उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ किए गए अन्याय का बदला- चुनाव में अपना कीमती वोट झामुमो को देकर- लेने की अपील की। झामुमो नेत्री ने कहा की इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए अपना कीमती वोट बर्बाद नहीं करना है। झारखंड की 14 सीटो में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और गांडेय उपचुनाव में भी जीत दर्ज होगी।