निरसा में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, जानिए क्या-क्या कहा

कल्पना सोरेन

धनबाद. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज धनबाद पहुंची। यहां निरसा में कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को किया संबोधित। इस दौरान कल्पना सोरेन ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वे सभा के दौरान पूरी तरह बीजेपी पर हमलावर दिखीं। उन्होंने कहा की दस सालों में इस जुमले की सरकार ने कोई काम नहीं किए। कोई वायदे पूरे नहीं किए। ऐसे में यदि वे वोट मांगने आते हैं तो उन्हें दस वर्ष पहले किए वादों को पूरा करने कहिए।

कल्पना सोरेन का बीजेपी पर हमला

कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने एक सोची समझी साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है और उस जेल की चाभी वोट के रूप में आपके पास है। आपके वोट की ताकत से इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगी तभी आपके प्रिय नेता हेमंत सोरेन बाहर आएंगे।

उन्होंने दावा किया कि अब तक झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत चुकी है। बस चार तारीख को इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

Share with family and friends: