डिजीटल डेस्क : Kanchanjungha Express Accident Update – दार्जिलिंग के पास पीछे से मालगाड़ी की टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों के उड़े परखच्चे, 15 की मौत और 60 घायल। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के पास सोमवार सुबह करीब पौने 9 बजे हो रही बारिश के दौरान भयंकर ट्रेन हादसा हुआ। रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशनों के बीच हुए इस हादसे में पीछे से मालगाड़ी के तेज टक्कर से सियालदह की ओर जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 बोगियों के परखच्चे उड़ गए और तीनों बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हुए हैं। गैस कटर से क्षतिग्रस्त बोगियों को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया और उत्तर बंगाल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
हादसाग्रस्त कंचनजंगा एक्सप्रेस मालदा के लिए रवाना, दो लोको पायलट और एक गार्ड की मौत
सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारते ही मौके पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी की स्थिति बनी। कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है।
इस हादसे में सिग्नल की अनदेखी करने वाले मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक के साथ कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की भी मौत हुई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस का अप्रभावित हिस्सा मालदा टाउन की ओर रवाना हो गया है। यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया है और रेलवे ट्रैक की सफाई का काम जारी है।
Kanchanjungha Express Accident Update : हादसे में मरने वालों और घायलों के लिए बढ़ाई गई मदद राशि
हादसे की सूचना मिलते ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, रेल मंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तुरंत मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य का अपडेट लेते हुए प्रभावित रेल सेक्शन को सुचारू कराने में जुटे। साथ ही वह दिल्ली से दार्जिलिंग के बागडोगरा पहुंचने के बाद घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि- हादसे के पीड़ितों को दी जाने वाले अनुग्रह राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार सहायता राशि दी जाएगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी से लेकर सीएम ममता ने जताई दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर शोक जताया है। राष्ट्रपति भवन के सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया-पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता की कामना करती हूं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस हादसे पर दुख जताया और लिखा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में लोगों की जान जाना वास्तव में दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर लिखा- पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। Kanchanjungha Express Accident Update
अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा- पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास हुए रेल हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुःखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Kanchanjungha Express Accident Update : रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी
03323508794, 03323833326, 03612731621, 03612731622, 03612731623, 9002041952, 9771441956, +916287801758, 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858 पर कॉल कर हादसाग्रस्त ट्रेन में सवार रहे परिजनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की सकती है।
https://youtube.com/22scope Kanchanjungha Express Accident Update Kanchanjungha Express Accident Update Kanchanjungha Express Accident Update Kanchanjungha Express Accident Update
Highlights