कांके ब्लॉक जमीन घोटाले में ईडी ने 9 ठिकानों पर छापेमारी कर 60 लाख कैश और दस्तावेज जब्त किए। अब रिसॉर्ट संचालक बीके सिंह सहित तीन लोगों से पूछताछ होगी।
Kanke Land Scam रांची : कांके ब्लॉक में हुए बड़े जमीन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को ईडी ने रांची और दिल्ली में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई जमीन माफिया कमलेश कुमार और कांके रिसॉर्ट के संचालक बीके सिंह से जुड़े ठिकानों पर की गई थी।
Kanke Land Scam: बुधवार को खत्म हुई इस कार्रवाई में ईडी ने बीके सिंह और उनके करीबियों से जुड़े ठिकानों से 60 लाख रुपये नकद, जमीन और बैंक से संबंधित कागजात, साथ ही डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। इन दस्तावेजों से एजेंसी को जमीन घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है।
Key Highlights
कांके ब्लॉक जमीन घोटाले में ईडी की रांची और दिल्ली में 9 ठिकानों पर छापेमारी।
रिसॉर्ट संचालक बीके सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से 60 लाख रुपये नकद बरामद।
जमीन और बैंक संबंधी कागजात व डिजिटल डिवाइस जब्त।
जांच में सामने आया 200 एकड़ से अधिक जमीन में घोटाले का मामला।
ईडी जल्द ही बीके सिंह सहित तीन लोगों से पूछताछ करेगी।
महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद जांच और तेज होने की संभावना।
Kanke Land Scam: जांच में यह बात सामने आई है कि कांके ब्लॉक में 200 एकड़ से अधिक जमीन में गड़बड़ी हुई है। ईडी को आशंका है कि इस घोटाले का नेटवर्क काफी बड़ा है और इसमें कई प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं। छापेमारी के बाद ईडी अब मामले में बीके सिंह और उनके दो अन्य सहयोगियों से गहन पूछताछ की तैयारी में है। एजेंसी ने समन जारी करने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई नए नाम और कड़ियां सामने आ सकती हैं, जिससे जांच का दायरा और बढ़ेगा।
Kanke Land Scam: कांके ब्लॉक का यह घोटाला झारखंड के हाल के वर्षों में सामने आए सबसे बड़े जमीन घोटालों में से एक बताया जा रहा है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग आगे की कार्रवाई पर निगाह लगाए हुए हैं।
Highlights