रांची: रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ कटहलटोली निवासी बुद्ध उरांव पिता स्व. किशुन उरांव की मौत सोमवार को रांची के होटवार जेल में हो गई। बुद्ध उरांव को अवैध शराब बनाने पर रातू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उसे 29 मार्च को अदालत ने जेल भेज दिया था। सोमवार को दोपहर लगभग ढाई बजे स्वजन को जेल प्रशासन की ओर से सूचना मिली कि बुद्ध उरांव की मौत हो गई है।
खबर मिलते ही बुद्ध की पत्नी सौंदी तिर्की ग्रामीणों के साथ रिम्स पहुंची। रिम्स में वीडियोग्राफी के साथ मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में बुद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया गया है।
जेल में अपने पति के मौत की खबर सुन मृतक की पत्नी और बेटी आकृति तिर्की का रो-रोकर बुरा हाल है। बुद्ध के घर में उसकी पत्नी और एक पुत्री है। बुद्ध की पत्नी ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन को बताया है।
उसने कहा कि यदि उसके पति का इलाज कराया जाता, तो उसकी मृत्यु नहीं होती। उसने जिला प्रशासन से मामले की जांच करते हुए मुआवजे की मांग की है।