कटिहार SP ने 2 लूटकांड मामले का किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

कटिहार : कटिहार पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने नगर थाना में प्रेसवार्ता की। पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा बताया कि जिले के दो अलग-अलग जगहों पर लूटकांड की घटना हुई थी। दोनों जगह में हुए लूटकांड की घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहली घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया जाने वाली सड़क पर चार आरोपियों ने हथियार क भय दिखाकर 10 हजार व मोबाइल लूट लिया था।

वहीं दूसरा मामला कदवा थाना क्षेत्र के सनौली से मिठाई दुकानदार को हथियार का भय दिखाकर 17 हजार नगद, 2000 का सिक्का एवं वजन करने वाला बटखारा को लूट लिया था। दोनों मामले के अनुसंधान के लिए टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा दोनों ही मामलों का खुलासा कर दिया है। और इस मामले में छह आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटी गई राशि के साथ एक देसी कट्टा, कई मोबाइल व आदि सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

तौकीर रजा की रिपोर्ट

Share with family and friends: