Highlights
बिहारियों पर केरल कांग्रेस का ट्वीट पर हमलावर हुई बीजेपी -जेडीयू, कांग्रेस की मानसिकता पर उठाए सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बिहार में राजनीति भी तेज होती जा रही है। कांग्रेस अपनी डैमेज हुई छवि को सुधारने में लगी हुई है, लेकिन दूसरी तरफ बिहार और बिहारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे हैं ।
बिहारी और बीड़ी के पर गरमायी बिहार सियासत
केरल कांग्रेस ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था “बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता”। इस पोस्ट को लेकर बिहार की राजनीति पूरी तरह से गर्म हो गई है। भाजपा और जेडीयू ने इस पोस्ट को बिहार का अपमान बताया है और कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं ।
विडीये देखे :
कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी -जेडीयू हुई हमलावर
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और मंगल पांडेय ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है और माफी की मांग की है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मन में बिहार और बिहारियों के प्रति घृणा और ईर्ष्या की भावना है ।
केरल कांग्रेस ने बाद में इस पोस्ट को हटाकर माफी मांग ली है, लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में राजनीति बवाल मचा हुआ है । भाजपा और जेडीयू ने इस मुद्दे को चुनावी रणनीतियों में शामिल करने की कोशिश की है ।