Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

केरलः नीट परीक्षा में छात्राओं के इनरवियर उतरवाने का मामला

कोल्लमः नीट एंट्रेंस एग्जाम के दौरान छात्राओं के अंडरगार्मेंट उतरवाए जाने के

शर्मनाक मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है.

एक दिन पहले ही केरल पुलिस ने कॉलेज के दो कर्मचारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

इनपर छात्राओं को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिए जाने से पहले उन्हें इनरवियर उतरवाने के लिए मजबूर करने का आरोप है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घटना की जांच के लिए कमेटी बना दी है.

जबकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी घटना का संज्ञान लिया है.

घटना 17 जुलाई को आयोजित नीट एंट्रेंस एग्जाम के दौरान केरल के कोल्लम स्थित मार थॉमा कॉलेज में हुई.

इसे लेकर 18 जुलाई को एक छात्रा के अभिभावक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

जिसमें आरोप लगाया गया कि इस सेंटर पर 90 फीसदी छात्राओं के इनरवियर उतरवाकर स्टोर

रूम में जमा कराए जाने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया.

जबकि नीट द्वारा जारी ड्रेस कोड में इसका कहीं जिक्र नहीं है.

हालांकि केंद्र अधीक्षक और स्वतंत्र पर्यवेक्षक के साथ जिला समन्वयक ने

एनईईटी परीक्षा केंद्र पर ऐसी किसी घटना से इनकार किया.

केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से इसकी शिकायत

करने की बात कहते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार को कॉलेज के दो स्टाफ सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

उनसे कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि मेटल

डिटेक्टर में इनरवियर में लगी हुक के आने के बाद सुरक्षा में वहां तैनात कर्मचारियों ने छात्राओं के साथ ऐसी हरकत की.

कैसे करें NEET 2022 क्रैक, जानिए GOAL इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट से

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe