अपहरण मामला : आरोपी पिनु का वारंट जारी, 3 दिनों में सरेंडर करने का मिला अल्टीमेटम

अपहरण मामला : आरोपी पिनु का वारंट जारी, 3 दिनों में सलेंडर करने का मिला अल्टीमेटम

बेतिया : बेतिया में एक मजदूर का अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू डॉन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। बेतिया के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने विशेष टीम का गठन किया है और न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया गया है। घटना दो दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल में हुई, जहां मजदूर शिवपूजन महतो का पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया गया। पीड़ित का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा लिया गया है। बता दें कि पुलिस ने सोमवार की रात पिन्नू के आवास, एक निजी स्कूल और अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला।

बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि यदि आरोपी तीन दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करता हैं तो उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में पीड़ित ने मुफस्सिल थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Patna: जान की सलामती चाहते हो तो…, बिहार में मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: