पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में किसान मोर्चा के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर आज यानी 25 अगस्त को पटना के सड़कों पर दो हजार से अधिक किसान इकट्ठा हुए। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे हुए हैं लेकिन अभी किसानों को डाकबंगला चौराहा पर रोक दिया गया है। पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई है। बता दें कि डाकबंगला चौराहा पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसान मोर्चा के नेता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही है। हाथों में बैनर लेकर किसान मोर्चा के लोग पटना पहुंचे हुए हैं।
प्रदर्शनकारी बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे, तब पुलिस को मजबूरन बल का प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने पटना जंक्शन से डाकबंगला की तरह से आने और उस तरफ जाने के रास्ते को ब्लॉक कर दिया है। फिलहाल डाकबंगला चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि किसान संयुक्त मोर्चा के 11 डेलिगेशन की टीम मुख्य सचिव से मिलने गई है।
यह भी देखें :
बिहार सरकार जबरन उनकी जमीन का अधिग्रहण कर रही है – किसान मोर्चा
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिहार सरकार जबरन उनकी जमीन का अधिग्रहण कर रही है, लेकिन मुआवजा 2014 की दर पर दिया जा रहा है। उनकी मांग है कि मुआवजा मौजूदा बाजार दर के अनुसार मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिहार सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसानों की जमीन सरकार अधिग्रहण करे लेकिन मुआवजा आज की तारीख के अनुसार, भुगतान करे, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है।
किस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे किसान
गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से बक्सर जिले में सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ है। जिसमें हजारों किसानों की जमीन जा रही है। किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी जमीन तो ले रही है, लेकिन उन्हें इसके बदले उचित मुआवजा नहीं मिल रहा। उनका कहना है कि यह आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक उन्हें उनका हक और मुआवजा नहीं मिल जाता।
यह भी पढ़े : शिविर लगाकर कांग्रेस पार्टी की ‘हर घर अधिकार की गारंटी’ का गुलदस्ता योजना की दी जानकारी…
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights