चाकूबाज हत्यारोपी गिरफ्तार

बेरमो: बेरमो पुलिस के लिए पिछले चार-पांच दिनों से सरदर्द बना 10 हजार का ईनामी चाकूबाज हत्यारोपी अजय रविदास आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार की शाम राजाबेड़ा से गिरफ्तार किया।पुलिस इस हत्यारोपी साइको किलर से पूछताछ कर रही है।

बतादें कि साइको किलर अजय रविदास ने शुक्रवार को बेरमो के चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के पश्चिम पल्ली आवासीय कॉलोनी के क्वार्टर संख्या H/M 10 में घर में घुसकर शोभा पांडेय(शोभा शर्मा) नामक एक महिला को शुक्रवार को फरसा एवं चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था ।

घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डी वी सी अस्पताल, चन्द्रपुरा के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु बोकारो रेफर कर दिया गया है।जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने इस साइको अपराधी के बारे में सूचना देने वाले,या पकड़वाने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। बतादें की पुलिस के अनुसार इस सिरफिरे चाकूबाज अजय रविदास ने विगत 3 जुलाई को पश्चिम पल्ली के क्वार्टर संख्या H/K-11 में अपनी पत्नी बरखा देवी की बैंठी से हत्या कर दिया था।

वहीं आरोपी अजय रविदास ने गत 5 जुलाई को गोमिया थाना क्षेत्र में अपनी चाची गुड़िया देवी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।

जिसका इलाज किया जा रहा है।अपनी पत्नी की हत्या एवं दो महिलाओं पर हथियार से हमला कर आरोपी अजय रविदास ने गोमिया पुलिस एवं चन्द्रपुरा पुलिस को एक तरह से खुली चुनौती देने का काम किया था।

फिलहाल पुलिस इस चाकूबाज अजय रविदास की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।पुलिस के अनुसार अजय रविदास ने गोमिया थाना क्षेत्र के पवन रविदास के साथ पार्टनरशिप में एक ट्रैक्टर फाइनेंस करवाया था समय पर क़िस्त जमा नहीं करने पर कंपनी द्वारा ट्रेक्टर खींच लिया गया था।

जिसके बाद अजय रविदास और पवन रविदास के बीच विवाद चल रहा था।इसी बीच गत 5 जुलाई को अजय रविदास पवन रविदास के घर गोमिया गया था, जहां मौका देख उसने पवन रविदास की पत्नी गुड़िया देवी को चाकू मारकर घायल कर फरार हो गया था।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img