पीएम मोदी का जन्मदिन, जानिए पूरा शेड्यूल

74 साल बाद देश के कूनो नेशनल पार्क में दिखेंगे चीते, बर्थडे पर PM का खास तोहफा

नई दिल्ली : पीएम मोदी का जन्मदिन- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का

आज जन्मदिन है. पीएम मोदी आज 72 साल के हो गए.

अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं.

अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 74 साल बाद

चीता फिर से भारत की भूमि पर कदम रखने जा रहा है.

प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में

चीतों को फिर से बसाने के लिए छोड़ेंगे. ये चीते नामीबिया से भारत लाए गए हैं.

कूनो के बाद कराहल जाएंगे मोदी

चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का श्योपुर जिले के

कराहल में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम है. इसके बाद वह यहां स्वयं सहायता समूह (SHG) की

महिलाओं के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. वह इन महिलाओं को बैंक लोन आवंटन के लेटर देंगे.

जल-जीवन मिशन की किट देंगे.

वहीं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बनाए गए चार कौशल केन्द्रों का शुभारंभ भी करेंगे.

इसके अलावा पीएम मोदी का ITI के छात्रों के एक दीक्षांत समारोह में शामिल होने का भी कार्यक्रम है.

इसमें करीब 40 लाख छात्र हिस्सा लेंगे. शाम में पीएम मोदी नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी को भी लॉन्च करेंगे.

पीएम मोदी का MP दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:40 बजे स्पेशल विमान से ग्वालियर लैंड करेंगे.

इसके बाद सुबह 9:45 बजे पीएम मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना होंगे.

आईए जानते हैं कि पीएम मोदी का आज दिनभर का पूरा कार्यक्रम क्या है.

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 9.40 बजे ग्वालियर लैंड करेंगे
  • सुबह 9.45 बजे कुनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रस्थान
  • सुबह 10:30 बजे कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता रिलीज प्लाइंट साइट-1 पर पहुंचेंगे
  • सुबह 10:30-10:35 बजे- चीतों को रिलीज करेंगे (लीवर खींचकर)
  • सुबह 10:35- 10:38 बजे- चीता रिलीज प्वाइंट साइट-2 की तरफ बढ़ेंगे
  • सुबह 10:38- 10:43 बजे- चीतों को रिलीज करेंगे (लीवर खींचकर)
  • सुबह 10:48 बजे – बातचीत करने वाली जगह पहुंचेंगे
  • सुबह 10:48-10:50 बजे- ग्रुप फोटोग्राफ होगा
  • सुबह 10:50 -11:10 बजे- चीता मित्र और चीता पुनर्वास प्रबंधन समूह के साथ बातचीत करेंगे
  • दोपहर 12 बजे कराहल स्टेडियम आगमन
  • दोपहर 12 से 12.14 बजे तक स्व सहायता समूह के प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी को देखेंगे
  • दोपहर 12.15 बजे मंच पर पहुंचेंगे
  • दोपहर 12.40 से 1.15 बजे तक मोदी का संबोधन होगा
  • दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान करेंगे

बीजेपी आयोजित कर रही ‘सेवा पखवाड़ा’

पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर आज से 2 अक्टूबर तक बीजेपी (BJP) ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आयोजित कर रही है. इसके तहत वह रक्तदान शिविर लगाएगी, स्वच्छता अभियान चलाएगी और ‘‘विविधता में एकता’’ उत्सव मनाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का मुख्य उद्देश्य ‘‘गरीबों, शोषितों, वंचितों तक पहुंच सुनिश्चित करना और उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है.

Share with family and friends: