JSSC CGL Exam: क्वेश्चन पेपर का सील खुले होने के आरोप पर जानिए क्या बोली हजारीबाग डीसी

JSSC CGL Exam

हजारीबाग. झारखंड में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा (JSSC CGL Exam) आज दूसरे दिन हुई। इस दौरान हजारीबाग के एक सेंटर जैक एंड जिल स्कूल में खोरठा के क्वेश्चन पेपर का सील खुले होने का आरोप लगाकर कुछ छात्रों ने वहां विरोध किया। उनका कहना था कि उन्हें जो क्वेश्चन पेपर दिया गया, वह सील नहीं था। पहले से सील खुला हुआ था। इसको लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने मामले में जांच की मांग की है।

JSSC CGL Exam: क्वेश्चन पेपर का सील खुले होने का आरोप

वहीं पूरे मामले को हजारीबाग उपयुक्त नैंसी सहाय ने गंभीरता से लिया है तथा उन्होंने कहा है कि पूरे सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने परीक्षा कंट्रोलर से भी इस पूरे मामले में जवाब मांगा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पूरा क्वेश्चन पेपर डिजिलॉकर से लॉक था। ऐसे में संभावना कम है, परंतु वह पूरे मामले की जांच कराएंगी।

अब देखना होगा कि छात्रों का आरोप कितना सही है और जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में क्या कुछ निकलकर सामने आता है। बता दें कि झारखंड जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL Exam) की दो दिवसीय परीक्षा हुई। आज अंतिम परीक्षा थी।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Share with family and friends: