Kodarma Loksabha – इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने कोडरमा लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन (Nomination) किया।
इस दौरान उनके साथ गांडेय उपचुनाव प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, सदर विधायक विनोद सिंह, माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेज के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा सहित गठबंधन दलों के कई नेता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Loksabha – कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल ने किया Nomination
विनोद सिंह ने मजदूर दिवस के मौके पर आज कोडरमा लोकसभा से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी और बगोदर विधायक विनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा की जनता बदलाव चाहती है। केन्द्र की मोदी सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त है।