Koderma : विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर आज कोडरमा में भी काफी गहमा गहमी देखी गई। सुबह 11:00 बजे नामांकन शुरू होने से पहले से ही प्रत्याशी समर्थक नामांकन स्थल से पहले की गई बैरिकेटिंग के समक्ष पहुंचने लगे थे। भारी भीड़ और समर्थकों के नारेबाजी के साथ भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सुभाष यादव और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता समेत 8 प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया।
निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष सभी प्रत्याशियों ने बारी-बारी से नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था और नामांकन स्थल से 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेटिंग की गई थी, जहां से प्रत्याशियों के साथ तीन लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गई।
Koderma : बीजेपी इस बार परिवर्तन लेकर आएगी-नीरा यादव
नामांकन के लिए पहुंचने से पूर्व जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के आवास से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली के शक्ल में नामांकन स्थल के बाहर पहुंचे। वहीं नामांकन के लिए न्यायालय से मिली पैरोल के बाद राजद प्रत्याशी सुभाष यादव लालू यादव के करीबी और पार्टी महासचिव भोला यादव समेत दो लोगों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने 2014 में शिक्षा मंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाया और अपनी जीत का दावा किया।
वहीं दूसरी तरफ पर नामांकन के लिए पहुंचे सुभाष यादव को कोर्ट से अनुमति नहीं मिलने पर उनकी जगह भोला यादव ने कहा कि पिछले 5 सालों से राज्य में महागठबंधन की सरकार काम कर रही है और इस काम के एवज में कोडरमा विधानसभा की जनता सुभाष यादव पर आशीर्वाद बरसाएगी। इधर, पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने भी नामांकन दाखिल किया। वह भी अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक पहुंची।
कोडरमा से अमित कुमार की रिपोर्ट—