Monday, July 28, 2025

Latest News

Related Posts

कोडरमाः भाजपा नेताओं ने किया विकास तीर्थ का शुभारंभ, मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों की दी जाएगी जानकारी

कोडरमाः मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल पूरा होने और उस 9 साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विकास तीर्थ की शुरुआत की गई. कोडरमा के निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज परिसर से आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव मौजूद थी.

इसे भी पढ़ेंः ‘2024 चुनाव में सरप्राइज मिलेगा, मोदी सरकार के खिलाफ एक undercurrent बन रहा’, अमेरिका में बोले राहुल गांधी

मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों की दी जाएगी जानकारी

मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मोदी सरकार के 9 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जाना. कोडरमा में यह कार्यक्रम कल तक चलेगा. इसके तहत भाजपा के सांसद और विधायक के अलावे पार्टी कार्यकर्ता उन सभी स्थलों तक पहुंचेंगे, जिसका निर्माण मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के दौरान हुआ है. इसके अलावा केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में हुए सुधार के साथ-साथ सामाजिक बदलाव की बातें भी लोगों को बताई जाएगी.

कोडरमाः भाजपा नेताओं ने किया विकास तीर्थ का शुभारंभ, मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों की दी जाएगी जानकारी

2014 के बाद देश लगातार आगे बढ़ रहा है

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 2014 के बाद देश लगातार आगे बढ़ रहा है. इन 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाओं की शुरुआत की है. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. वहीं विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक जितने भी काम हुए हैं, वह लोगों की आकांक्षाओ और जरूरतों को पूरा कर रहा है. इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से किया था. लेकिन राज्य सरकार की राजनीति के कारण फिलहाल इसका काम अधूरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि विकास तीर्थ कार्यक्रम के जरिए लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है.

Loading Live TV...
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe