Koderma Incident Update : कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र पुरथाम में कल चेकडैम में नहाने के क्रम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। घटना के बाद आज तीसरे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। काफी मशक्कत के बाद आज सुबह तीसरे बच्चे का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है।
Koderma Incident Update : तीनों बच्चे एक साथ गए थे नहाने
जानकारी के लिए बता दे कि तीनों बच्चे चेक डैम में नहाने के लिए गए हुए थे और नहाने के दौरान तीनों बच्चे पानी में समा गए। घटना के बाद काफी खोजबीन करने के बाद सिर्फ दो बच्चों का शव पानी से निकाला गया था और तीसरे बच्चे के शव की तालाश जारी थी।
ये भी पढ़ें- Breaking : नगड़ी थाना क्षेत्र में व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
मृतक तीनों बच्चों में एक बच्चा जयपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए पुरथाम आया हुआ था। जिन दो बच्चों का शव पानी से निकाला गया है, उसमें 12 वर्षीय शहनाज पिता शुभान अंसारी और 18 वर्षीय सोहेल अंसारी पिता इस्लाम अंसारी जो जयपुर से आया था।
Koderma Incident Update : देर रात तक घर वापस नहीं आने पर ग्रामीणोंं ने शुरु की खोजबीन
जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे नहान के लिए चेकडैम गए थे, पर देर शाम तक भी जब तीनों बच्चे घर नहीं लौटे परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि तीनों बच्चे चेक डैम की तरफ जाते दिखे थे। जब परिजन चेक डैम के पास पहुंचे तो वहां चेकडैम के बाहर तीनों बच्चों के कपड़े और जूते चप्पल मिले।
ये भी पढ़ें- Giridih : शादी की खुशियां गम में बदली, एक की मौत, तीन घायल…
जिसके बाद ग्रामीणों ने डैम में उनकी तलाश शुरू कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों का शव बाहर निकाला जा सका, जबकि तीसरे बच्चे का कुछ अता पता नहीं चला। तीसरे बच्चे की पहचान अरबाज अंसारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि तीनों मृतक बच्चे आपस में रिश्तेदार भी हैं। जिसके बाद आज सुबह में तीसरे बच्चे अरबाज अंसारी का शव चेकडैम से खोज निकाला गया।