Koderma News: कोडरमा के चंदवारा स्थित दर्शील बरनवाल उर्फ सोनू की आज (29 नवंबर) शादी थी. जिस घर में आज दूल्हे का सेहरा सजना था. आज उस घर में मातम पसरा हुआ है. बात दें, दर्शील बरनवाल उर्फ सोनू 10 दिन से घर से लापता है और उसकी खोज खबर किसी को भी नहीं है. परिवार वालों का सोनू को खोज-खोज के बुरा हाल है. जिसके कारण पूरा परिवार गम में डूबा है और खुशियों के जगह पूरे घर में मातम पसरा है. पुलिस भी अभी तक सोनू को खोजने में नाकाम रही है. परिवार वाले अब जगह-जगह सोनू की पोस्टर चिपका रहे है और हाथों में पोस्टर लेकर लोगों से सोनू के बारे में इस उम्मीद से पूछ रहे हैं कि शायद किसी ने सोनू को कहीं देखा होगा. आपकी जानकारी के लिए बात दें, सोनू की शादी कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार की रहने वाली एक लड़की के साथ तय हुआ था. 22 स्कोप महिला का नाम प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नहीं बताना चाहता हैं.
Koderma News: 19 नवंबर की शाम से लापता है सोनू
बारात के साथ आज दूसरे रस्मों को इस घर में निभाया जाना था, लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले दर्शील की रहस्यमय गुमशुदगी हो गई. दर्शील पेशे से व्यवसाई था और घर से कुछ दूरी पर ही उसकी दुकान थी. हर रोज की तरह वह 19 नवंबर की शाम चाय नाश्ता करने के बाद घर से दुकान जाने के लिए निकला, लेकिन ना तो दुकान पहुंचा और न ही वापस लौट कर घर लौटा. बहरहाल उसके परिवार के लोग चिंतित हैं और अब उन्हें अनहोनी का डर भी सताने लगा है.
दर्शील की शादी को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी थी. रिश्तेदारों के यहां शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे, दूल्हा-दुल्हन के अलावे अन्य रिस्तेदारो के लिए कपड़ो की खरीदारी भी की जा चुकी थी. लेकिन 10 दिन बाद भी दूल्हा लौट कर नहीं आया है और ना ही उसकी वापसी का कोई उम्मीद भी इन मायूस परिजनों को दिख रहा है.
IND Vs SA 1st ODI: मैच से पहले जानें Ranchi के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
Koderma News: सभी लगा रहे हैं कई कयास
दर्शील के पिता को उसके अपहरण किए जाने की आशंका है. वहीं, उनकी मां सभी से गुहार लगा रही है कि उनके बेटे को ढूंढ लाओ. दर्शील के छोटे भाई ने बताया कि उसके लापता भाई के मोबाइल सीडीआर में भी किसी तरह का संदेहास्पद नंबर नहीं दिखा है और ना ही उसके बैंक खाते से किसी तरह की ट्रांजैक्शन हुई है. फिलहाल पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दर्शील को ढूंढ निकालने के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया है, जो टेक्निकल सेल के साथ मिलकर उसे ढूंढ लाने का प्रयास कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ भी अभी खाली है. कोडरमा से कुमार अमित की खबर…
Highlights


