Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में पूर्वजों का पिंडदान, कहा-यहां आकर मिली अदभूत शांति

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में पूर्वजों का पिंडदान, कहा-यहां आकर मिली अदभूत शांति गया जी : बिहार के गया जी में मंगलवार को बहुभाषी व कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप पहुंचे । मशहूर साउथ एक्टर सुदीप संजीव उर्फ किच्चा सुदीप ने अपनी मां और पूर्वजों के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया । गया जी में सुदीप संजीव ने कहा, कि यहां पिंडदान का कर्मकांड कर अद्भुत शांति मिली है । बहुभाषी कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में किया पिंडदान बहुभाषी कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में पिंडदान किया । पिंडदान का कर्मकांड तीर्थ...

Dhanbad: पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भानु मांझी को लगी गोली, प्रिंस खान के लिए करता था काम

Dhanbad: आज सुबह पुलिस और भानु मांझी गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भानु मांझी के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि भानु मांझी ने अपने गैंग के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी, जिसके बाद वह घायल अवस्था में गिर पड़ा।Dhanbad: मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी को लगी गोली सूत्रों के अनुसार, भानु मांझी जमशेदपुर के नामी अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ है और धनबाद में सक्रिय कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करता था। हाल ही में धनबाद पुलिस ने भानु मांझी...

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल , बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स नहर रोड पर स्थित बिहटा-सरमेरा पुल के नीचे मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । बताया जाता है कि एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । तीन लोग घायल , महिला की हालत गंभीर घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नौबतपुर रेफरल अस्पताल...

Kolebira Vidhansabha Chunav: कोलेबिरा में किनके बीच मुकाबला, किसके सिर सजेगा जीत का ताज? जानिए

Kolebira Vidhansabha Chunav: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में हम आपके लिए ला रहे हैं, चुनाव की एक विशेष सीरीज, जिसमें आपको बताएंगे, झारखंड की सभी 81 सीटों की सियासी जानकारियां और चुनावी संभावनाएं। आज कोलेबिरा विधानसभा के बारे में जानिए….

कोलेबिरा विधानसभा सीट (Kolebira Vidhansabha Chunav), सिमडेगा जिले में आती है। यह सीट अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित सीट है। यहां पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हुई, जो आज खत्म हो गयी है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है और 23 नवंबर को सभी सीटों के साथ यहां भी वोटों की गिनती के साथ परिणाम जारी किया जाएगा। यहां झारखंड पार्टी (झापा), कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है।

कोलेबिरा विशेष तौर पर यह सीट झापा का गढ़ है। 2005 से अब तक हुए चुनाव में इस सीट पर झापा ने तीन पर जीत दर्ज की है। झापा ने इस बार इस सीट से एनोस एक्का के पुत्र संदेश एक्का टिकट दिया है। एनोस एक्का इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने नमन बिक्सल कोंगाड़ी पर भरोसा जताया है। वे यहां से सीटिंग विधायक है। जबकि भाजपा ने सुजान जोजो को टिकट दिया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में जोजो को कोंगाड़ी से हार का सामना करना पड़ा था।

Kolebira Vidhansabha Chunav: 2005 से अब तक

2005 से अब तक इस सीट पर चुनाव परिणाम की बात करें तो 2005 में झापा के एनोस एक्का ने कांग्रेस के थियोडोर किड़ो को चार हजार से अधिक वोटों से हराया था। 2009 के विधानसभा चुनाव में भी एनोस एक्का ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में एनोस एक्का ने भाजपा प्रत्याशी को हराया था। हालांकि कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पारा शिक्षक हत्याकांड में उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई। इसके बाद इस सीट पर 2018 में उपचुनाव हुआ और इसमें झापा को हार का सामना करना पड़ा।

वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव (Kolebira Vidhansabha Chunav) में झापा ने इस सीट पर एनोस एक्का की बेटी को टिकट दिया, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। 2019 में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने भाजपा प्रत्याशी सुजान जोजो को हराया था। इसमें कोंगाड़ी को 48350 वोट मिले थे, जबकि सुजान जोजो को 36167 मत मिले थे।

Kolebira Vidhansabha Chunav की संभावना

वहीं इस सीट (Kolebira Vidhansabha Chunav) पर चुनावी संभावनाओं की बात करें तो नमन विक्सल कोंगाड़ी सीटिंग विधायक होने की वजह से उन्हें सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कोलकाता कैश कांड में उन्हें जेल में रहना पड़ा था, यह उनके लिए नकारात्मक साबित हो सकता है। वहीं संदेश एक्का का यह पहला चुनाव है। वह पूर्व विधायक एनोस एक्का का पुत्र है। यह उनके लिए सकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है तो नकारात्मक भी। वहीं सुजान जोजो का यह दूसरा चुनाव है। 2019 में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था। हालांकि किसके सिर जीत का ताज सजेगा, यह चुनाव परिणाम में पता चलेगा।

Related Posts

Kolebira: सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर...

Kolebira: कोलेबिरा गांगुटोली मुख्य मार्ग पर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक की घटनास्थल पर...

Kolebira में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

Kolebira : कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र में आपका दरवाजा खटखटा रहा है आगे आए और अपनी जरूरत की योजना को घर ले जाएं। कोलेबिरा प्रखंड...

Kolebira : जवाहर नवोदय विद्यालय में ‘कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग’ कार्यक्रम...

Kolebira : कोलेबिरा में जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को पीएम योजनान्तर्गत 'कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel