बिहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर मधेपुरा पहुंचे कुशवाहा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बिहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर मधेपुरा पहुंचे कुशवाहा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

मधेपुरा : बिहार यात्रा पर निकले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा बीते देर शाम मधेपुरा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार एनडीए के प्रति लोगों का रुझान है। दरअसल, बिहार यात्रा के चौथे चरण में मधेपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संगठन विस्तार को लेकर बिहार यात्रा पर निकले हैं। बिहार यात्रा के चौथे चरण में मधेपुरा पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की बहुमत की सरकार फिर से बनेगी। कुशवाहा ने कहा कि यात्रा के दौरान आम लोगों से भी मिलकर सरकार के कार्यों का फीडबैक ले रहे हैं। आम लोगों ने भी सरकार के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अगले बार फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनाने की का मन बना लिए हैं। कुशवाहा ने कहा कि 20 साल तक सरकार में रहने के बावजूद लोगों को उनके कार्यों के प्रति काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र की सरकार यहां के लोगों की सुविधा के लिए हर तरह के कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार गरीबों के इलाज के लिए भी पहल की है। वहीं कुशवाहा ने पीएम मोदी पर सांसद पप्पू यादव के द्वारा दिए गए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सबों को है। लेकिन एक सांसद के रूप में पप्पू जी का बयान शोभनीय नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त कर उसे कॉलेज का अधिग्रहण या घटा अनुदान देने का फिलहाल कोई योजना नहीं है। लेकिन उन्होंने बताया कि वित्त रहित कॉलेजों को अनुदान की राशि एनडीए सरकार द्वारा ही दी गई।

यह भी देखें :

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नाटक विधा के अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली को लेकर आगे विचार विमर्श करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुमार पिंटू, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक कुशवाहा, मो. इफ्तेखार आलम, चंदन बागची, प्रदेश महिला अध्यक्ष स्मृति कुमुद, प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती, प्रदेश सचिव अभिषेक रंजन, भावेश कुशवाहा, कमल प्रसाद सिंह, नागेश्वर राय, संजीव राम, विराट कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे। उपेंद्र कुशवाहा के आगमन पर जदयू के सुजीत मेहता, एबीवीपी के डॉ. ललन प्रसाद अद्री, जदयू छात्र नेता निखिल सिंह यादव, सनोज कुमार और रमेश राम सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत भी किया।

यह भी पढ़े : मधुबनी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, कहा- अगले साल फिर बिहार में बनेगी NDA की सरकार

रमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: