मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सुपौल : सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत राजपुर हाट पर मजदूरी का काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन हत्या की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुट गई है।

बताया गया है कि भूरारही गांव के कमलेश्वरी राम राजपुर हाट पर दिलीप यादव के यहां मजदूरी का काम कर रहे थे। इसी दौरान कमलेश्वरी राम की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों ने इसकी जानकारी पिपरा पुलिस को दी। बताया गया है कि पिपरा पुलिस स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

आपको बता दें कि परिजन हत्या की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं। सामान्य मौत हुई है या कुछ और है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली है की बिजली करेंट से मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम में भेज मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : सुपौल में CSP संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अजय सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: