पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा के सांसद ललन सिंह ने कंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर जोरदार हमला किया है। ललन सिंह ने कहा कि हम अनुकंपा वाले का जवाब नहीं देते हैं। बता दें कि नित्यानंद राय ने ललन सिंह को कहा था कि ललन सिंह का संविधान बदलेंगे उनको क्या संविधान का ज्ञान है।
ललन सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार विवेक ओबरॉय कौन हैं यह तो बताना चाहिए। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार सवाल गिर रही है। उसको लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी को तो पहले मणिपुर दिखना चाहिए। मणिपुर 120 दिनों से चल रही है लेकिन 77 से 78 दिन के बाद एफआईआर दर्ज होती है और वह लोग हमको कोस रहे हैं।
वही, नित्यानंद राय के द्वारा कहा गया था कि बिहार में पाकिस्तान जैसा हालात हो गई है। जदयू को पाकिस्तान जाकर वहां से सीख लेकर आना चाहिए। जिसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम पाकिस्तान भी जाएंगे और हिंदुस्तान में भी रहेंगे। हम शांति और सौहार्दपूर्ण की बात करते हैं उन्माद फैलाने की बात नहीं करते हैं।
https://22scope.com/bjp-did-not-even-do-eight-works-in-eight-years-lalan-singh/
विवेक रंजन की रिपोर्ट



































