Lalu हुए आक्रामक तो नीतीश से मांगा इस्तीफा, पढ़ें क्या है मामला…

Lalu

दिल्ली: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने पर अब स्थिति स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा। मामले को लेकर राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा प्रहार किया है। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को अगर विशेष राज्य का इस्तीफा नहीं दिलवा सकते हैं तो इस्तीफा दे दें।

भाजपा ने बिहार को ठगा है, नीतीश कुमार अपना इस्तीफा दें फिर हम दिखाएंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कैसे मिलता है। हम हर हाल में विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। दरअसल लालू यादव अपना स्वास्थ्य जांच करवाने दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली में उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के सवाल पर भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल में देना होगा।

लालू यादव ने प्रधानमंत्री के लोकसभा में पक्ष विपक्ष को मिल कर काम करने और सदन ठीक ढंग से चलने देने के बयान पर कहा कि वे अब पहले वाला न समझें। विपक्ष अभी कमजोर नहीं बल्कि मजबूत है और उनकी तानाशाही को नहीं चलने देगी।

यह भी पढ़ें-  सावन की पहली सोमवारी पर Rohtas के गुप्तेश्वर धाम में उमड़ी भारी भीड़

https://youtube.com/22scope

Lalu Lalu Lalu

Lalu

Share with family and friends: