जाति गणना पर बोले लालू, कहा- सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा कैंसर का इलाज

पटना : बिहार में जातिगत जनगणना पर राजद सुप्रामो लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। लालू ने कहा कि जातिगत जनगणना के विरुद्ध जो भी लोग है वो इंसानियत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बराबरी तथा समानुपातिक प्रतिनिधित्व के खिलाफ है। ऐसे लोगों में रत्तीभर भी न्यायिक चरित्र नहीं होता है।

लालू यादव ने आगे कहा कि किसी भी प्रकार की असमानता एवं गैरबराबरी के ऐसे समर्थक अन्यायी प्रवृत्ति के होते है। जो जन्म से लेकर मृत्यु तक केवल और केवल जन्मजात जातीय श्रेष्ठता के आधार एवं दंभ पर दूसरों का हक खाकर अपनी कथित श्रेष्ठता को बरकरार रखना चाहते है। कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा।

 आफताब आलम की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: