केजरीवाल की गिरफ्तारी, लालू तेजस्वी ने कहा भाजपा में हार का डर

लालू तेजस्वी

पटना: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की देर शाम ईडी ने उनके ही आवास पर दो घंटे के पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है। राहुल गांधी समेत हर नेता अरविंद केजरीवाल को भाजपा की

हार बताने में लगे हुए हैं और कह रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार करना यह दिखाता है प्रधानमंत्री मोदी कितने डरे हुए हैं।

ईडी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार, घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी केंद्र पर हमला बोला है। लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि हार के डर में गिरफ्तार ये लाचार मोदी सरकार लोकतंत्र को तार तार करती आई है और करती रहेगी। इसका जाना एकदम से तय है इसलिए ये इतना डरे हुए हैं।

सीएम केजरीवाल को लेकर उनके आवास से लेकर निकली

वहीं मामले में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला किया और एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय भाजपा जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है। हम सभी मज़बूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं। जैसा कि हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था – हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Share with family and friends: