नई दिल्ली : लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार यानी 16 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई की। लालू परिवार के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती को व्यक्ति पेशी से छूट मिले। कोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया। साथ ही मामले की अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी। बता दें कि इससे पहले चार अक्टूबर को लालू यादव और अन्य आरोपी इस मामले को लेकर कोर्ट में प्रस्तुत हुए थे।
एसके राजीव की रिपोर्ट