Vending Zone को लेकर जमीन मालिकों ने किया प्रदर्शन

Vending Zone को लेकर जमीन मालिकों ने किया प्रदर्शन

नवादा : शहर के नगर थाना के समीप बनाए जा रहे वेंडर जोन ( Vending Zone) को लेकर जमीन के मालिकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कचहरी रोड भवन निर्माण से लेकर गांधी हाई स्कूल तक जमीन जिसका खाता नंबर 166 प्लॉट नंबर 312 है। जमीन जिसका पुराना खाता दुसाध पिता फागुन दुसाध के नाम से दर्ज है। नया खाता प्रदीप अग्रवाल सहित 10 नाम लोगों के नाम से खोला गया है। 224/24 सब जज सप्तम के यहां ट्रायल चल रहा है। नए सर्वे खतियान शहर का श्रीमान द्वारा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

Vending Zone को लेकर प्रदर्शन :

नगर परिषद एवं मनचलाधिकारी नवादा को इसके पूर्ण जानकारी है। पूर्व में भी हमारे जमीन पर वेंडिंग जोन (Vending Zone) एवं अतिक्रमण करने का अनुशंसा किया गया था। जिसका जानकारी होने पर हम लोगों के द्वारा खारिज किया गया। पुणे अंचलाधिकारी नवादा एवं नगर परिषद के द्वारा हमारे खटियाणी जमीन को जानबूझकर वेंडिंग जोन (Vending Zone) में दिया जा रहा है। जिसकी जानकारी हम लोगों को दैनिक समाचार के माध्यम से हुआ। हमलोग जिलाधिकारी के यहां भी आवेदन दिए हैं। जिसमें अभी तक रसीद निर्गत करने लेकिन अंचलाधिकारी आज तक इस संबंध में कोई आदेश कर्मचारियों को नहीं दिया है।

Best GPS in India

यह भी पढ़े : शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

यह भी देखें :

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: