मकान मालिक के बेटे ने किया था छात्र Piyush का अपहरण, पुलिस ने दबोचा

Piyush

पटना: खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने एक छात्र के अपहरण कांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दो आरोपी को भी दबोचा है। अपहरण करने वाले आरोपी अपहृत छात्र के मकान मालिक का बेटा और उसके सहयोगी हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मकान मालिक के बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिल कर बीते 2 जुलाई को छात्र पियूष का अपहरण कर लिया और उसे जहानाबाद ले कर चले गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें कुछ पैसे की जरूरत थी तो फिरौती के लिए छात्र का अपहरण कर लिया और 15 लाख रूपये की फिरौती की मांग करनी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छात्र को बेहोशी का इंजेक्शन दे कर फिर कार से उसे जहानाबाद ले गए थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जहानाबाद से छात्र को बरामद कर लिया और दो आरोपियों को भी दबोचा है।

बताया जा रहा है कि मकान मालिक का अपहर्ता बेटा दो बच्चों का पिता है और एक आईटीआई कॉलेज का संचालक भी है। बता दें कि राजीव नगर थाना क्षेत्र से पियूष के अपहरण के बाद पुलिस ने एफएसएल की मदद ली थी और आरोपियों को तीन दिनों के अंदर धड़ दबोचा साथ ही अपहृत छात्र को भी बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें- RJD के स्थापना दिवस के अवसर पर तेजस्वी BJP-JDU पर रहे हमलावर, कहा…

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Piyush Piyush Piyush Piyush

Piyush

Share with family and friends: