बाल श्रम व बाल तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 बच्चों को करवाया गया मुक्त

सीतामढ़ी : बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के द्वारा वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मो. नजीब अनवर के निर्देशन में सोनबरसा थाना क्षेत्र में बाल श्रम व बाल तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर पांच बच्चों को मुक्त करवाया गया है। दरअसल, सोनबरसा थाना क्षेत्र के अलग- अलग दुकान में नेपाल सहित अन्य जिला से नाबालिग बच्चो को लाकर बाल श्रम करवाने की सूचना मिली थी। जिसके उपरांत वरीय पुलिस उपाधीक्षक मो. नजीब अनवर के निर्देशन में गठित टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह सदस्य एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सुशील कुमार सिंह ने किया।

वहीं टीम में शामिल एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, सोनबरसा थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम जी कुमार, एपीओ शिव शंकर ठाकुर एवं पुलिस टीम ने बाल श्रम के खिलाफ सोनबरसा थाना क्षेत्र के अलग-अलग प्रतिष्ठानों से कुल पांच बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया है। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह सदस्य एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सुशील कुमार सिंह ने बताया की मुक्त करवाए गए। बच्चे नेपाल, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी जिला के रहने वाले हैं। बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए निरंतर अभियान जिलाभर में चलाया जाएगा।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि इन मुक्त बच्चों को आगे की प्रक्रिया व आवश्यक करवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। साथ ही इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। इस संदर्भ में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी मो. नजीब अनवर ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के बीच सहयोगात्मक प्रयास बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। बाल श्रम एवं बाल तस्करी के खिलाफ निरंतर थाना क्षेत्र के दुकानों प्रतिष्ठानों में की जा रही कार्रवाई का उद्देश्य बच्चों को बाल श्रम से बचाने एवं समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा कर बाल श्रम एवं बाल तस्करी मुक्त थाना क्षेत्र की परिकल्पना साकार करना है। साथ ही बाल श्रम किसी भी हाल में थाना क्षेत्र के दुकान प्रतिष्ठानों में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बाल श्रम करवाने पर प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बाल सुधार गृह से गायब हुई 2 नाबालिग लड़कियां

अमित कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img