रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने 19 और 20 अगस्त को पूरे राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 7600 परिसरों में छापेमारी की गई और बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई।
रांची में सबसे ज्यादा कार्रवाई
राजधानी रांची में 131 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया। इन पर 19.43 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। रांची जिले में सबसे अधिक बिजली चोरी के मामले सामने आए।
हजारीबाग और डालटनगंज में बड़ी कार्रवाई
हजारीबाग – 122 लोगों पर एफआईआर, 22.95 लाख रुपये जुर्माना
डालटनगंज – 117 लोगों पर एफआईआर, 11.63 लाख रुपये जुर्माना
राज्यभर का आंकड़ा
पूरे राज्य में कुल 1188 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और इनसे 1.96 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
जेबीवीएनएल की अपील
जेबीवीएनएल के जीएम (एटीपी) श्रवण कुमार ने कहा कि यदि किसी को बिजली चोरी की जानकारी है तो वह उनके मोबाइल नंबर 94311-35515 पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Highlights