झरिया (धनबाद) : हनुमान जन्मोत्सव और मंदिर की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर 16 अप्रैल को भौरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया गया. इसके बाद निशान शोभा यात्रा के साथ झांकी निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों महिला और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान पूरे भौरा बाजार का भ्रमण किया गया.
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सुबह से ही पूजा अर्चना की जा रही थी. शाम को मंदिर से झांकी निकाली गई, जिसमें महिलाएं निशान लिए हुए थे. साथ ही झांकी में अनुमान, शंकर, पार्वती सहित कई देवी-देवता शामिल थे. भौरा में हनुमान जन्मोत्सव मुख्य रूप से बाजार के व्यापारी समुदाय, चेंबर के लोग के द्वारा किया जाता हैं.
इस मौके पर भौरा बाजार चेंबर सदस्य अशोक अग्रवाल ने बताया कि यहां 25 वर्षाे से हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर विशेष पूजा होते आ रहा है 25वां महोत्सव होने के कारण इस वर्ष अच्छे तरीके से मनाया गया. झांकी के बाद रात में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा.
रिपोर्ट : अनिल
सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर महासेतु निर्माण कार्य का लिया जायजा