पटना : राजधानी पटना में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में 3 पुलिसवालों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा दानापुर के बेउर मोड़ के पास हुई है. एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक गश्त कर रही पुलिस जीप पर चढ़ गया, जिससे जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस हादसे की छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ.
भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान पुखराज, प्रभु और सियाचरण के तौर पर हुई है. इस हादसे में एक SI भी बुरी तरह से घायल हो गये है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग जीप पेट्रोल पंप की तरफ से जा रही थी, उसी दौरान एक हाइवा जीप पर चढ़ गया. इस हादसे में मौके पर ही पुलिसवालों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिप्सी साइड से जा रही थी, जब पीछे से आ रहा हाइवा ट्रक उस पर चढ़ गया. सड़क दुर्घटना में 3 पुलिसवालों की मौत से साथी पुलिसकर्मी भी सकते में हैं.
पुलिस की जिप्सी पूरी तरह से तबाह हो गई. जिप्सी से पुलिसकर्मियों के शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त जीप को सड़क से हटाया गया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी तादाद में पुलिसवाले पहुंच गए. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट : शक्ति