नई दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,06,064 नए मामले सामने आए है. जबकि 439 मरीजों की मौत हो गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों में दी गई है. वहीं, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 22,49,335 लाख है, जोकि डराने वाले आंकड़े हैं. सक्रिय मामलों की दर 5.69 फीसदी है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों के दौरान 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक 3,68,04,145 संक्रमित कोविड से उबर चुके हैं. इस समय दैनिक सकारात्मकता दर 20.75 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 17.03 फीसदी है.
वहीं, देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 162.26 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,74,753 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद टेस्टिंग का आंकड़ा 71.69 करोड़ तक पहुंच गया है.
क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप का फैसला, कोरोना प्रतिबंधों में ढील का एलान