पलामू : सतबरवा प्रखंड स्थित एकमात्र बच्चियों के लिए बने विघालय कन्या उच्च विद्यालय के स्कूली छात्राओं को सोनू सूद चैरिटी की ओर से बेंच-डेक्स देने की घोषणा की गई है. दरअसल सतबरवा के सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार ने अभिनेता सोनू सूद, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो,मंत्री चंपई सोरेन को 26 नवंबर को ट्वीट कर बालिका उच्च विद्यालय में बेंच डेस्क के अभाव में 200 छात्राएं जमीन पर बोरा बिछा कर पढ़ाई करने की बात कही थी. इसे सोनू सूद चैरिटी के विशाल लांबा ने गंभीरता से लेते हुए 20 बेंच डेस्क देने की घोषणा की है जिसकी लागत 50,000 है.
विद्यालय के प्राचार्य बिहारी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्कूल में करीब 900 छात्राएं हैं. विद्यालय में फिलहाल 50 प्रतिशत छात्राओं को पढ़ाई के लिए बुलाया जा रहा है. बेंच डेस्क की कमी है, इस कमी की जानकारी मिलते ही फिल्म अभिनेता सोनू सूद के चैरिटी की तरफ से फोन आया था और जानकारी दी गई कि 20 सीट बेंच डेस्क विद्यालय को दिया जाएगा. स्कूल के प्राचार्या ने अभिनेता सोनू सूद का धन्यवाद दिया. स्कूल के प्रमुख प्रमिला देवी, आशीष कुमार सिन्हा, राजेंद्र सिंह चेरो ने सोनू सूद चैरिटी के संचालक फिल्मी अभिनेता सोनू सूद की सराहना करते हुए कहा कि असल जिंदगी में रियल हीरो है.
रिपोर्ट : संजीत यादव