Thursday, July 31, 2025

Related Posts

एक मासूम सात हत्यारिन, 13 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

मासूम की 7 हत्यारिनों को 13 साल बाद मिली सजा

Darbhanga-मासूम की 7 हत्यारिनों को 13 साल बाद मिली सजा-10 वर्षीय मासूम की हत्या के मामले में 13 साल बाद लोअर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.

बुधवार को ADJ-9 की अदालत ने सभी सात महिलाओं को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है.

बता दें कि मासूम की हत्या एक मामूली जमीनी  विवाद में की गयी थी.

उस 10 वर्षीय मासूम ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि जिन चाची,

बूआ के साथ वह खेलती रही है, एक दिन वे ही लोग एक जमीन के टुकड़े की विवाद  में उसकी हत्या कर देंगे.

घटना के दिन भी मासूम अपने पिता के लिए खाना लेकर उसी जमीन पर जा रही थी,

जिस जमीन का विवाद पट्टेदारों के बीच में चल रहा था.

लेकिन मासूम को इस विवाद की जानकारी कहां थी.

वह तो एक-एक कदम खेत में काम करते पिता की ओर बढ़ा रही थी, हाथ में थी दो रोटी और एक लोटा पानी.

लेकिन उसकी गलती यही थी कि उसका पिता उस जमीन को जोत रहा था, जिसका विवाद पट्टेदारों के बीच चल रहा था.

इसी बीच उसके ही गोतिया के सात महिलाओं ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई की.

वह मासूम एक अभिमन्यू के समान इस चक्रव्यूह को तोडऩे का प्रयास करती रही.

रोती-चिल्लाती रही, बचाने की गुहार लगाती रही, लेकन इन सात नरपिचासों का आत्मा नहीं कांपा, उन पर तो खून सवार था.

आखिरकार किसी तरह गांव वालों ने इस मासूम को बाहर निकाला.

बाद में मासूम ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया.

दर्ज प्राथमिकी में योगेंद्र यादव ने सात महिलाओं को नामजद अभियुक्त बनाया था.

महाभारत के वनवास की तरह पूरे 13 साल उस मासूम का पिता न्याय की जंग लड़ता रहा.

आखिरकार 13 वर्षों के बाद पिता को  लोअर न्याय मिला.

रिपोर्ट -रवि

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe