औरंगाबाद की बेटी ने बीपीएससी में लहराया परचम

Aurangabad– बेटी ने लहराया परचम – बारुण प्रखंड के जनकोप गांव की बेटी शिवानी ने बीपीएसी में तीसरा स्थान लाकर जिले के साथ ही राज्य का नाम रोशन किया है. शिवानी की सफलता की खबरें सामने आने के बाद पूरे जिले में जश्न है. गांव वालों शिवानी के घर में मिठाईयों का डब्बा लेकर पहुंच रहे है. शिवानी अपने घर में सबसे बड़ी है, उसके दो छोटे भाई और एक छोटी बहन है. शिवानी के पिता शुभाष शर्मा का गांव में ही एक छोटी सी फर्नीचर की दुकान है. इसी दुकान की कमाई से शुभाष शर्मा ने अपने बच्चों की परवरिश की है.

बेटी ने लहराया परचम – बारुण प्रखंड की रहने वाली है शिवानी

बेटी की कामयाबी से पिता माता काफी खुश है. शिवानी ने बताया कि मैं सरकारी स्कूल में पढ़ी हूँ और बिना कोचिंग के ही यह सफलता मुझे मिली है. शिवानी के घर खुशी का माहौल है और गांव वाले बारी-बारी से घर आकर बधाइयां दे रहे हैं. शिवानी तीसरी रैंक लाकर एमवीआई बनी है.

शिवानी की सफलता की खबरें सामने आने के बाद पूरे जिले में जश्न है.

गांव वालों शिवानी के घर में मिठाईयों का डब्बा लेकर पहुंच रहे है.

शिवानी अपने घर में सबसे बड़ी है, उसके दो छोटे भाई और एक छोटी बहन है.

शिवानी के पिता शुभाष शर्मा का गांव में ही एक छोटी सी फर्नीचर की दुकान है

. इसी दुकान की कमाई से शुभाष शर्मा ने अपने बच्चों की परवरिश की है.

नकाब पहनकर थाने पहुंची महिला, बोली साहब जी नहीं हुआ मेरा अपहरण

Share with family and friends: