मोनिका मेहता बनी मिस विनर और मिसेज विनर का खिताब गया पटना की काजल कुमारी के नाम
- जीबीएम कॉलेज की छात्रा है मोनिका मेहता
- ग्लोरियस मिस इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर गया नवाजा
Gaya- जीबीएम कॉलेज के बीबीएम के फाइनल ईयर की छात्रा मोनिका मेहता को ग्लोरियस मिस इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर से नवाजा गया है. यह अवार्ड साई ग्लोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, पटना द्वारा दिया गया है.
अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर-सह-कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि ग्लोरियस मिस एण्ड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर 2022 Beauty Contest में बिहार, झारखंड, दिल्ली, त्रिपुरा समेत विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए मोनिका मेहता ने मिस विनर का खिताब अपने नाम कर लिया.
वहीं दूसरी ओर मिसेज विनर का खिताब पटना की काजल कुमारी को मिला.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली अलका गुप्ता ने मोनिका को क्राउन पहना कर एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया.
मोनिका ने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस से लोगों का जीत लिया.
रंग-बिरंगी जगमग रोशनी के बीच जैसे ही मॉडल्स ने आकर्षक पोशाकों पर रैंप वॉक करना शुरू किया,
तो पूरा आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
चयनित 20 प्रतिभागियों को उनके बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
यह पल जीबीएम कॉलेज के साथ-साथ पूरे गया जिले के लिए यादगार तथा गौरवमय पल था.
अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नगमा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से मोनिका की इस सफलता के पीछे उनकी लगनशीलता तथा कड़ी मेहनत का योगदान है.
दूसरी ओर अपनी इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल तथा टीचर्स से मिल रही शुभकामनाएं पाकर मोनिका काफी प्रसन्न तथा उत्साहित दिख रही थीं.
रिपोर्ट- राममूर्ति पाठक
दो जिस्म एक जान, अपनी जिंदगी एक साथ बिताने पर अड़ी हैं पटना की दो लड़कियां
Highlights