Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

बंगाली युवा मंच ने किया स्मारिका का विमोचन, सुप्रियो भट्टाचार्य ने कही बड़ी बात

रांची : बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा स्मारिका का विमोचन कांटा टोली स्थित होटल गिनिस्ता इन में किया गया. इस अवसर पर बंगाली युवा मंच के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष और विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री मुकुंद नायक तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाली युवा मंच अनेक तरह की सोशल एक्टिविटी करता है. बंगाली युवा मंच समय-समय पर रक्तदान शिविर, कंबल वितरण, अलाव जलाना और कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का काम लगातार करता रहा है. इसी को स्मारिका में बताया गया है. इस मंच को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का भी आशीर्वाद प्राप्त था.

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक जी ने कहा कि 2017 में पद्म श्री अवार्ड उन्हें प्रणब मुखर्जी के हाथों ही प्राप्त हुआ था. बंगाली युवा मंच लगातार समाज सेवा के कार्य में लगा हुआ है. यह एक सराहनीय कार्य है.

रिपोर्ट : प्रोजेश

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe