पीएम मोदी ने भूपेंद्र पटेल को दी बधाई
अहमदाबाद : भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। समारोह में मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
Highlights
भूपेंद्र पटेल गुजरात के विकास पथ को और करेंगे समृद्ध- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका अनुकरणीय कार्य देखा है, चाहे वह बीजेपी संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में। वह निश्चित रूप से गुज रात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।
विजय रूपाणी जनसेवा में देते रहेंगे योगदान- पीएम
पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि सीएम के रूप में अपने पांच वर्षों के दौरान, विजय रूपाणी जी ने लोगों के अनुकूल कई फैसले किए हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अथक परिश्रम किया। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भी जनसेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।
अगले साल दिसंबर में होंगे चुनाव
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से करीब 15 महीने महले विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया है। 59 साल के भूपेंद्र पटेल को कल सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना था। भूपेंद्र पटेल अब गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री हैं। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं।