गांधीनगर : गुजरात के अगले मुख्यमंत्री का नाम बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के बाद एलान कर दिया है। भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। उनका नाम का प्रस्ताव विजय रुपाणी ने ही रखा था।
बीजेपी की विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। ये नाम चौंकाने वाले हैं, क्योंकि जितने भी नाम चर्चा में थे उनमें से किसी को भी गुजरात की कुर्सी नहीं मिली है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का एलान किया।
ये नेता भी थे सीएम की रेस में
हालांकि सीएम की रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे। लेकिन गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में फाइनल मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी।
अमित शाह के करीबी हैं विजय रुपाणी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाने वाले विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। शनिवार दोपहर को जब विजय रुपाणी राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने पहुंचे, तब तक किसी को भी अंदेशा नहीं था कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं।
मंत्रिमंडल में हो सकते हैं बड़े बदलाव
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को हटाए जाने के बाद गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल में भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। कई मौजूदा मंत्री को हटाया जा सकता है, जबकि कुछ नए मंत्री बन सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के जरिए एक सर्वे किया गया था, जिसमें विजय रुपाणी के चेहरे के आधार पर बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना मुश्किल लग रहा था। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि अगस्त महीने में बीजेपी और आरएसएस ने एक सीक्रेट सर्वे करवाया था।
ये है वजह
विजय रुपाणी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों देना कोई एक वजह नहीं बताई जा जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर, विपक्षी पार्टियों के गुजरात में बढ़ते जनाधार आदि की वजह से विजय रुपाणी को अपनी गंवानी पड़ी।