Jamshedpur-कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर में टाटा लीज की जमीन पर अवैध रुप से निर्मित भाजपा कार्यालय और दुकानों को हटाने गए पुलिस कर्मियों को भाजपा कार्यकर्ताओं और दुकानदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्रियों और सरकार के विरुद्द जमकर नारेबाजी की गयी.
बताया जा रहा है कि स्थानीय सांसद विद्दुत वरण महतो ने कार्रवाई को रोकने के लिए अंचलाधिकारी को फोन लगाने की कोशिश भी की थी ,लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा सांसद का फोन नहीं उठाया गया.
लेकिन तमाम विरोधों को नजरअंदाज करते हुए प्रशासन ने अवैध रुप से निर्मित भाजपा कार्यालय और दुकानों को आखिरकार जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया.इस मौके पर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा है कि यह दुर्भावना से ग्रस्त होकर की गयी कार्रवाई है. भाजपा कार्यालय और दुकानदारों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी.
आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरी कार्रवाई एक साजिश के तहत की गयी है. इसी टाटा लीज की जमीन पर कई दुसरे राजनीतिक पार्टियों का कार्यालय भी है, लेकिन तोड़ा सिर्फ भाजपा कार्यालय को गया. हम इस मामले में रणनीति बना कर बड़ा आंदोलन करेंगे.
लेकिन प्रशासन का दावा है कि इस मामले में अंचल कार्यालय में अतिक्रमणवाद दायर किया गया था और उसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टाटा लीज की इस जमीन से अतिक्रमण मुक्त किया गया है. इसमें सभी न्यायिक प्रक्रियायों का पालन किया गया है.
रिपोर्ट- लाला जबीं