Highlights
रिम्स में विभिन्न पदों के लिए बंपर वैकेंसी, वॉकइन इंटरव्यू के जरिये होगा चयन
- वॉकइन इंटरव्यू के जरिये होगा चयन
- 26, 27 और 28 अप्रैल को होगा इंटरव्यू
Ranchi-रिम्स में विभिन्न पदों के लिए बंपर वैकेंसी– इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) (Rajendra Institute of Medical Science (RIMS) की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने और
आम जनों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है.
रिम्स में चिकित्सकों और अन्य कर्मियों की कमी को दूर करने की सभी तैयारियां कर ली गयी है.
एक बार सभी रिक्तियों को भरने के बाद रिम्स की स्वास्थ्य सुविधा देश के नामी गिरानी मेडिकल संस्थानों के जैसी हो जाएगी.
रिम्स के लिए निकाली गईं रिक्तियों में पदानुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है.
चयन वॉकइन इंटरव्यू के जरिये 26, 27 और 28 अप्रैल को होना है.
पद के हिसाब से योग्यता, अनुभव और आयु निर्धारित का निर्धारण किया गया है.
विस्तृत जानकारी रिम्स की वेबसाइट https://www.rimsranchi.ac.in/ जाकर देख सकते हैं.
सबसे अधिक सीनियर रेजिडेंट के पद
निकाली गयी विज्ञप्ति में सबसे अधिक सीनियर रेजिडेंट पद है. इसकी संख्या 62 है.
उसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 47, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 43 और एडिशनल प्रोफेसर के लिए 9 पद हैं.
इसके अतिरिक्त जनरल ड्यूटी मेडकल ऑफिसर के लिए 5, सीनियर रेजिडेंट (ट्रामा सेंटर) के लिए 14, सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशलिटी) के लिए 14 और विभिन्न विभागों में ट्यूटर की नियुक्ति के लिए 32 पद हैं.
रिपोर्टर- मदन