लालू यादव को जमानत देने पर सीबीआई का विरोध
Ranchi- fodder scam case- चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि उनके द्वारा अभी सजा की आधी अवधि पूरी नहीं की गयी है, इसलिए उन्हे जमानत नहीं दी जानी चाहिए.
जबकि इस मामले में लालू प्रसाद के अधिवक्ता की ओर से यह दावा किया गया कि सजा की आधी अवधि 30 माह है जो पूरा कर लिया गया है. इस आधार पर उन्हे जमानत देनी चाहिए. बता दें कि सीबीआई कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को 5 साल और 60 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है.
Highlights