Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Big breaking-सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश

Tamil Nadu– सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिता रावत के साथ ही कुल14 लोगों को लेकर जा रहा

एमआई-सीरीज का एक हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से कुन्नूर के घने जंगलों में क्रैश हो गया.

हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लीडर एसएम वीएसएम,  हरिजन्दर सिंह, गुरुसेवक सिंह,

जीतेन्द्र कुमार, लेफ्टिनेन्ट विवेक कुमार,बी.साई तेजा और एचएवी सत्यपाल का साथ ही कुल 14 लोग शामिल थें.

9c49edab 89ae 4c63 8267 dce95f6600ac 22Scope News

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत एक कार्यक्रम में शामिल होने ऊंटी जा रहे थे.

अब तक दो लोगों की मौत की खबर है,जबकि कुल चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि यह जंगली इलाका है. चारों ओर घने और लम्बे-लम्बे वृक्ष है.

दुर्घटना काफी दर्दनाक था. घटनास्थल पर आग की लपटे उठती दिख रही है.

सेना और वायु सेना की टुकड़ियां मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट चुकी है. सेना के जवान के साथ स्थानीय

पुलिस भी राहत कार्य में जुटी हुई है.

आसपास के इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

वायु सेना ने दिया हादसे की जांच का आदेश, बिपिन रावत का इलाज जारी 

Airforce 22Scope News

हादसे पर संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री, रक्षा मंत्रालय में बैठकों का दौर जारी 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले में सांसद में अपना बयान देंगे और हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.

रक्षा मंत्रालय हालत पर नजर बनाये हुए है. बैठकों का दौर जारी है.

Tamil Nadu: तंजावुर के मंदिर में उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से 11 की मौत, कई घायल

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe