पलामू : मेदिनीनगर सरकारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, ये बातें झुठी है, ये बातें किताबी है. ये बातें कह बड़े अधिकारी से अलग इंसानियत को दिल में जिंदा रखने का प्रमाण पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दे दिया. इंडियन रोटी बैंक के बैनर तले 25 दिसंबर से प्रारंभ नया सवेरा कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. जिले के सदर प्रखंड के कौड़िया पंचायत स्थित बखारी गांव के सुदूरवर्ती पीपरडीह टोला में ग्रामीणों को कंबल वितरण किया गया.
वहीं ग्रामीणों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव एवं स्वस्थ जीवन जीने की सीख झारखंड प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष पाण्डेय लकी ने दी. मौके पर पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि परोपकार से पुणित कोई कार्य नहीं है. इसी सेवा कार्य के बदौलत हम मानवता को बचाए रख पाए हैं. शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद-असहायों के बीच पहुंच कर इंडियन रोटी बैंक जिस सेवा कार्यों को छह वर्षों से संचालित कर रही है, इसके लिए प्रदेश संरक्षक सोनू सिंह नामधारी एवं प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी की टीम प्रशंसा के पात्र है. वहीं प्रदेश संरक्षक सोनू सिंह नामधारी ने बताया कि सेवा कार्य करने से सुकून की नींद मिलती है, और जरूरतमंदों तक पहुंच कर कर्तव्य की पूर्ति होती है.
वहीं प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक 16 राज्यों के 112 यूनिट में एक साथ 25 दिसंबर से नया सवेरा कार्यक्रम के तहत कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण कर रही है, साथ ही चौक चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था कर रही है. पिछले छह साल से ये कार्य भूखे को भोजन, जरूरतमंदों को राशन, पीड़ित को दवा, लाचार को मदद, असहायों को कंबल बांटती आई है, और ये सेवा कार्य निरंतर चलता रहेगा.
इस दौरान एसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद से ग्रामीणों के बीच जाकर अपने हाथों से दो सौ से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. पुलिस कप्तान के हाथों सेवादारों को सम्मानित भी किया गया. जहां सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, वाइस कॉर्डिनेटर परवेज अख्तर, पलामू कॉर्डिनेटर मनीष यादव, राकेश तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश, छोटू अंसारी, अवधेश राम, अनारकली देवी, जयमानी देवी को सम्मानित किया गया. इस दौरान सदर थाना प्रभारी कमलेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
रिपोर्ट : संजीत
फोन नहीं होने पर अटकी पढ़ाई, एसपी से लगाई गुहार, तो मिल गया नया स्मार्टफोन