Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

देश में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में मिले 1,68,063 नए केस

दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए केस मिले हैं. हालांकि, यह थोड़ा राहत की बात है. दरअसल, सोमवार को तुलना में 6.5% कम केस आए हैं. सोमवार को देश में कोरोना के 1.79 लाख केस सामने आए थे. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 3,58,75,790 केस सामने आ चुके हैं. भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में 33,470 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 में, कर्नाटक में 11,698 केस सामने आए हैं.

वहीं बिहार में सोमवार को 4737 नये केस पाये गये, जबकि रविवार को 5022 संक्रमित मिले थे. लेकिन, संक्रमण की दर 2.55% से बढ़कर 3.13% हो गयी है. पटना में सबसे ज्यादा 2566 नये केस सामने आये. सोमवार को 1.51 लाख सैंपलों की ही जांच हुई, जबकि रविवार को 1.97 लाख टेस्ट किये गये थे. पटना जिले में सर्वाधिक 2566 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 20938 हुई. हालांकि, पटना जिले के संक्रमण दर में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है.

वहीं झारखंड की बात करें तो पूरे झारखण्ड में सोमवार को 4,482 केस मिले. राजधानी रांची से 1537 संक्रमित मिले. 2 संक्रमितों की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 382054 पॉजिटिव मामले है.

रिपोर्ट : शक्ति/मदन

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe