अवैध पटाखों के कारोबारियों पर शिकंजा

रोहतास: डीएम के निर्देश पर डेहरी अनुमंडल प्रशासन ने

डेहरी इलाके में अवैध पटाखों के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के

ठिकाने पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन

की टीम ने घनी आबादी में चल रहे अवैध पटाखा दुकानों की

बारीकी से जांच की. बता दें कि जांच के दौरान कई

कारोबारियों के लाइसेंस रिनुअल नहीं मिले.

वहीं छापेमारी टीम में मैजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिंह

सीओ अनामिका कुमारी सहित पुलिस बल को लगाया गया था.

जांच टीम ने की बारीकी से जांच


दरसल इलाके में अवैध रूप से पटाखे के भंडारण और बिक्री

के खिलाफ निकली जांच टीम ने झाबर मल गली,

डेहरी बाजार से बारह पत्थर तक दोनों तरफ सजे

पटाखे की दुकानों में बारीकी से जांच की.

इस दौरान कई दुकानों के दुकानदार के पास अस्थाई लाइसेंस तक नहीं थे ना ही सेफ्टी के लिए अग्निशमन यंत्र और ना ही बालू से भरी बाल्टी और पानी.
इस मामले में मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अवैध रुप से चल रहे पटाखे के कारोबार को लेकर अनुमण्डल प्रशासन सख्त है. टीम ने तकरीबन 25 दुकानों की जांच के क्रम में कई पटाखा कारोबारियों के लाईसेंस रिनुअल नहीं मिले हैं. सेफ्टी को लेकर भी खामियां पाई गई हैं ऐसे लोगांे पर नोटिस के साथ साथ एफआईआर की जाएगी. वहीं दुकानों में सजे पटाखों को भी प्रशासन जब्त करेगी.
वहीं जांच टीम में शामिल सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि घनी आबादी वाले झाबर मल गली में सिर्फ 2 दुकानों के लाईसेंस रिनुअल पाए गए हैं. बाकी लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपनी दुकानें बंद कर ले अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
बता दे कि शहर का झाबर मल गली घनी आबादी वाला छेत्र माना जाता है बावजूद नियमों को ताक पर रख कई पटाखे की दुकानें चल रही है वहीं कारोबारियों ने गोदाम तक बना रखें है पर स्थानीय प्रशासन सिर्फ दीपावली में ही जांच अभियान चला कर मामले की खानापूर्ति कर लेती है.

Share with family and friends: