रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप रांची हजारीबाग फोरलेन मार्ग में सोमवार की देर रात एक ट्रक में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक रांची से हजारीबाग की तरफ जा रही थी, जहां ट्रक में एकाएक धू-धू कर आग जलने लगी. जिसके कारण ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी ट्रक के अंदर फस गये, जिससे ड्राइवर बुरी तरह जल कर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. आग जलने की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय रामगढ़ थाना को दिया. जिसके बाद सूचना पाकर स्थानीय रामगढ़ थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था. आनन-फानन में प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्राइवर को रामगढ़ के सदर अस्पताल में भेजा गया है. आग में झुलसने के कारण ड्राइवर की स्थिति गंभीर है.
रिपोर्ट : मुकेश सिंह