Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

भीषण कटाव से किसानों की लहलहाती फसल गंगा में हो रही विलीन, गांव पर भी मंडराने लगा खतरा

बेगूसराय : गंगा में भीषण कटाव से किसानों की लहलहाती फसल गंगा में विलीन हो रही है. वहीं गांव पर भी खतरा मंडराने लगा है. तेघरा प्रखंड के आधारपुर पंचायत के अजेगर बोर तोड़ गंगा घाट किनारे किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं, मक्का, आलू की फसल इन दिनों लगातार गंगा के भीषण कटाव में विलीन हो रही है.

किसानों की आंखों के आगे उनकी फसल गंगा में विलीन हो रही है. लगातार लहलहाती फसल के कटाव और गांव में खतरा से नाराज किसानों और ग्रामीणों ने आज तेघरा प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर गंगा कटाव निरोधी कार्य चलाने की भी मांग की. गंगा में भीषण कटाव को लेकर अधिकारी भी मानते हैं कि जिस तरीके से कटाव हो रहा है ऐसी स्थिति में कटाव निरोधी कार्य चलाना मुश्किल हो रहा है. कटाव निरोधी कार्य चलाने में कम से कम 15 दिनों का वक्त लग सकेगा.

अधिकारियों ने बताया कि गंगा के कटाव से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग रात को जगने को भी मजबूर हैं. अधिकारियों के द्वारा फ्लड विभाग जिला प्रशासन के जरिए अधिकारियों को इसकी सूचना लगातार दी जा रही है. किसानों ने कहा कि गंगा में लगातार कटाव से उनके फसल लगातार गंगा में गिर रही है. जिससे किसानों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगा.

गंगा में कटाव बहुत तेजी से फैल रहा है. अगर इसका निराकरण नहीं किया गया तो जल्दी ही गांव के नजदीक खतरा उत्पन्न हो जाएगा. आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि लहलहाती फसल गंगा के भीषण कटाव में कट-कट कर गिर रही है, और लोग मजबूरन गेहूं की फसल को काटकर चारे में उपयोग करने को मजबूर हैं.

रिपोर्ट: सुमित

22 साल से किसान को नहीं मिला गन्ने का भुगतान, दर-दर की खा रहे ठोकरें

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe