DUMKA : 34 किलो गांजा जब्त, बिहार और बंगाल में होती थी सप्लाई

दुमका : 34 किलो गांजा जब्त, बिहार और बंगाल में होती थी सप्लाई- कांगड़ा थाना

क्षेत्र के बांसकुली गांव से पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी के

नेतृत्व में छापेमारी कर एक घर से 34 किलो गांजा जब्त किया गया.

जब्त की गई गांजा के साथ 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

बड़ी मात्रा में नशा का कारोबार गांजा का तार

बिहार के भागलपुर और दूसरे राज्यों से जुड़े होने का खुलासा पुलिस के द्वारा की गई है.

पक्षिम बंगाल से सटे होने के कारण टोंगरा थाना क्षेत्र में गांजा का कारोबार फल फूल रहा था. जिसकी गुप्त सूचना लगातार पुलिस अधीक्षक दुमका को मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने इसके लिए पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस गठन के बाद पुलिस के द्वारा टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव के रहने वाले सनातन गोराई के घर पर जब छापेमारी की गई तो घर के कोठे से 34 किलो गांजा बरामद हुई.

कई दिनों से होता था अवैध कारोबार

पुलिस ने अवैध गांजा कारोबार में संलिप्त 5 व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जिसमें दो लोग सनातन गोराई और हरी गोराई को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पकड़ाए अभियुक्त से पूछताछ में यह बातें सामने आई कि गांजा के अवैध कारोबार कई दिनों से किया जा रहा था, जिसमें गांजा बिहार के भगालपुर जिला से राजू नाम के व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया जाता था. और गांजा बेचने के लिए पक्षिम बंगाल में खपत किया जाता था. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है कि पूरे इस गांजा के नशे के कारोबार में कितने बड़े चेहरा जुड़ा है.

रिपोर्ट : आशीष

हजारीबाग से 150 किलो गांजा जब्त, टैंकर में छुपा कर ले जाया जा रहा था बिहार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 3 =